Dimensional Formula And Dimensional Equation विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण |

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में विमीय सूत्र जानेंगे एवं विमीय समीकरण भी जानेंगे आज हम इस पोस्ट में विमीय सूत्र के बारे में पड़ेंगे साथ ही साथ विमीय समीकरण भी पढ़ेंगे आसान भाषा में हम आपको विमीय सूत्र एवं विभिन्न समीकरण समझाने का प्रयास करेंगे उम्मीद है कि आप यहां पर बहुत ही आसानी से समझेंगे आपको याद भी रहेगा चलिए पढ़ते हैं |

Dimensional Formula And Dimensional Equation विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण |

किसी भौतिक राशि का विमीय सूत्र यह व्यंजक है जो प्रदर्शित करता है कि उस भौतिक राशि में किस मूल राशि की कितनी विमाएं हैं

यदि किसी भौतिक राशि की द्रव्यमान में विमा a, लंबाई में विमा b तथा समय में विमा c हो तब इस भौतिक राशि का विमीय सूत्र [MaLbTc] होगा |

उदाहरण- आयतन का विमीय सूत्र [M0L3T0] ,

बल का विमीय सूत्र


दाब
[M1L-1T-2]
है

किसी भौतिक राशि को उसके विमीय सूत्र के बराबर लिखने पर प्राप्त समीकरण को उस राशि का विमीय समीकरण कहते हैं | अतः विमीय समीकरण है समीकरण है जिसमें किसी भौतिक राशि को मूल राशियों और उनकी विमाओं के पदों के निरूपित किया जाता है |

उदाहरण- आयतन[V], बल [F] तथा द्रव्यमान घनत्व [p] की विमीय समीकरण को इस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है –

Dimensional Formula

Dimensional Formula

[V]= [M0L3T0] ,

[F]=[MLT-2]

[p]= ML3T-0]

उम्मीद है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण को जान गए होंगे क्योंकि आपने इस पोस्ट में पड़ा है विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण उम्मीद है कि आपको विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण याद हो गई हो अब आपको विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण अच्छे से एग्जाम में पूछा जाए कि विमीय सूत्र लिखिए या पूछा जाए एग्जाम में के विमीय समीकरण बताइए तो आप इसमें सूत्र एवं तो लिख सकते हैं |

यह भी पढ़ें

कूलाम का नियम

कोणीय संवेग संरक्षण नियम

गुरुत्वाकर्षण बल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *