घर पर दरी कैसे बनाएं घर के पुराने कपड़ों से बनाए दरी

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि घर पर ही आप दरी कैसे बनाएं इस पोस्ट में हम आपको दरी बनाने की आसान विधि सिखाएंगे आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में हमने बताया है कि घर पर या घर के पुराने कपड़ों से दरी कैसे बनाएं वह भी आसान तरीके से |

दरी बनाने की विधि

दरी बनाने की विधि में आपको सबसे पहले कपड़ों की जरूरत पड़ेगी आपके पास पुराने कपड़े हैं तो आप उनसे दरी बना सकते हैं सबसे अच्छा रहेगा अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो साड़ी से दरी बनाने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाती है सबसे पहले आप कपड़ों को इकट्ठा करेंगे जितने भी पुराने कपड़े हैं या जिन कपड़ों की आप दरी बनाना चाहते हैं उन कपड़ों को लंबाई में काट लेना है चौराहे की बात करें तो आप 2 इंच चौड़ाई रख सकते हैं आप इस चीज को अपने अकॉर्डिंग देखें |

दरी बनाने के लिए आप एक चारपाई का उपयोग कर सकते हैं लेकिन चारपाई खाली होना चाहिए उस चारपाई का सिर्फ और सिर्फ प्रेम होना चाहिए आपको चारपाई की लंबाई में धागे को ऊपर से नीचे की तरफ डालना है इस तरह से आप लंबाई में पूरी चारपाई में धागा ऊपर से नीचे की तरफ डालेंगे लेकिन ध्यान रखें धागा ढीला न रह जाए आपको धागे को इस तरह से डालना है कि टाइट रहे लंबाई में धागा डालने पर आप थोड़ा सा गैप जरूर रखें गैप आप चाहें तो अपने अकॉर्डिंग रख सकते हैं या आप 1 इंच या कम या ज्यादा भी रख सकते हैं |

अब सबसे पहले आपने चारपाई के फ्रेम में धागा डाल दिया है उसके बाद आपने जिन कपड़ों की तीर बनाई है उन चोरों को आपको उन भागों में एक धागा दबाना है और एक धागा उठाना है इस तरह से आपको लगातार डालते रहना है आप इस बात का ध्यान रखेंगे कि आपको नियम अनुसार ही दरी बनानी है इसके लिए आपको सबसे पहले एक धागा उठाना होगा उसके बाद अगला धागा दबाना होगा फिर एक धागा उठाना होगा एक धागा दबाना होगा इसी क्रम में चौधरी को आगे बुनते चले जाना है |

जब आप ही बना रहे होंगे तब आपको इस बात का ख्याल जरूर रखना है कि आप की दरी भी ढीली ना रह जाए इसके लिए आपको हर बार उसको टाइट करना जरूरी है इसके लिए आप किलो का उपयोग कर सकते हैं और इस तरह से आप की दरी भी बन जाएगी इस दरी को अगर आप रंगीन बनाना चाहते हैं तो आप इसमें अलग-अलग रंग के कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपको बहुत अच्छा दरी बनकर तैयार हो जाएगा |

उम्मीद है दोस्तों आपको बुनना आ गई होगी अब आप अपने घर पर फटे पुराने कपड़ों से आराम से दरी बना सकते हैं फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं | दरी

Leave a Comment