State And Prove Law Of Conservation Of Linear Momentum

रेखीय संवेग संरक्षण का नियम ( State And Prove Law Of Conservation Of Linear Momentum |

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको रेखीय संवेग संरक्षण का नियम बताएंगे साथ ही साथ क्वेश्चन पेपर में सवाल भी पूछा जाता है रेखीय संवेग संरक्षण का नियम बताएं और सिद्ध करें रेखीय संवेग संरक्षण का नियम लिखिए रेखिक प्रति के संरक्षण का राज्य कानून लिखिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें गे तो आपको रेखीय संवेग संरक्षण का नियम पूरी जानकारी से आसान शब्दों में आपको यहां पर याद हो जाएगा उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद रेखीय संवेग संरक्षण का नियम पढ़ने की आपको और कहीं जरूरत नहीं पड़ेगी |

रेखीय संवेग संरक्षण का नियम State And Prove Law Of Conservation Of Linear Momentum

इस नियम के अनुसार किसी विलगित निकाय का कुल रेखीय संवेग संरक्षण रहता है |

दूसरे शब्दों मे यदि किसी निकाय पर कार्यरत कुल बहाए बल शून्य हो तब निकाय का कुल रेखीय संवेग नियत रहता है |

यदि निकाय पर कार्यरत बहाए बल शून्य है तब रेखीय संवेग (p)=mv= नियत

m1v1=m2v2

उदाहरण-जब किसी बंदूक से गोली छोड़ते हैं तो बंदूक पीछे की ओर हटती है | प्रारंभ में निकाय (बंदूक+ गोली) कार्यक्रम में शून्य है | गोली छोड़ने पर गोली का आगे की ओर संवेग बंदूक को पीछे की ओर प्राप्त संवेग के बराबर होता है | इस प्रकार गोली छोड़ने के बाद भी निकाय (बंदूक+ गोली) का कुल संवेग शून्य रहता है

दोस्तों हमने इस पोस्ट में रेखीय संवेग संरक्षण का नियम पड़ा आपसे सवाल पूछ सकता है कि रेखीय संवेग संरक्षण का नियम लिखिए रेखीय संवेग संरक्षण का सिद्धांत लिखिए आपको रेखीय संवेग संरक्षण नियम से तहत कुछ और भी पूछ सकता है तो आप इस नियम को लिख सकते हैं यह आपको याद भी रहेगा क्योंकि हमने यहां पर आपको बहुत ही आसान भाषा और सरल भाषा में समझाया है कि रेखीय संवेग संरक्षण का नियम क्या है उम्मीद है दोस्तों की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी क्योंकि हमने आप को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट को बहुत ही सरल भाषा में लिखा है जिससे आप इसे पढ़कर याद रख सकते हैं कि रेखीय संवेग संरक्षण का नियम क्या है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version