Law Of Conservation Of Energy

Urja Sanrakshan ka Niyam ऊर्जा संरक्षण का नियम Law Of Conservation Of Energy

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं ऊर्जा संरक्षण का नियम क्या है ऊर्जा संरक्षण का नियम लिखिए इस तरह का सवाल भी आता है कि ऊर्जा संरक्षण का नियम लिखिए या फिर इस तरह से भी क्वेश्चन आता है कि ऊर्जा संरक्षण क्या है आज हम सरल भाषा में आसानी से समझेंगे ऊर्जा संरक्षण का नियम क्या है

Urja Sanrakshan ka Niyam ऊर्जा संरक्षण का नियम ( Law Of Conservation Of Energy)

ऊर्जा संरक्षण का नियम अनुसार संरक्षी बल के अधीन किसी वस्तु की कुल यांत्रिक ऊर्जा अर्थात उसकी गतिज ऊर्जा एवं स्थितिज ऊर्जा का योग संरक्षित रहता है |

उदाहरण– गुरुत्व बल एक संरक्षी बल है | अतः गुरुत्व के अंतर्गत मुक्त रूप से गिरते किसी पिंड की कुल यांत्रिक ऊर्जा अर्थात गतिज ऊर्जा एवं स्थितिज ऊर्जा का योग नियत रहता है |

यदि किसी निकाय से संबंधित समस्त प्रकार की ऊर्जाओ को संज्ञान में ले तो ऊर्जा संरक्षण के नियम को व्यापक रूप में निम्न प्रकार प्रदर्शित करते हैं –

ऊर्जा को ना तो उत्पन्न किया जा सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है उसे केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है |

आसान भाषा में याद करें तो हम इसे इस तरह से पढ़ सकते हैं ऊर्जा संरक्षण का नियम-ऊर्जा को ना तो उत्पन्न किया जा सकता है और ना ही पैदा की जा सकती है और ना ही नष्ट की जा सकती है वह केवल एक रूप से दूसरे रूप में बदली जा सकती है |

ऊर्जा संरक्षण के नियम प्रकृति के सूक्ष्म से लेकर स्कूल प्रभाव क्षेत्रों तक सभी के लिए वैद्य माना जाता है संपूर्ण विश्व मैं हर पल अनेक प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं | परंतु संपूर्ण विश्व की कुल ऊर्जा नियत रहती है |

दोस्तों उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ऊर्जा संरक्षण का नियम आपको याद हो गया होगा अगर आप से पेपर में पूछा जाए कि ऊर्जा संरक्षण का नियम लिखिए आप इस नियम को लिख सकते हैं ऊर्जा संरक्षण के नियम अनुसार तरक्की बल के अधीन किसी वस्तु की कुल यांत्रिक ऊर्जा उसकी गतिज ऊर्जा ऊर्जा का योग संचित रहता है और उसके अकॉर्डिंग आप लिख सकते हैं ऊर्जा को ना उत्पन्न किया जा सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है उसे केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है इस तरह आप ऊर्जा का संरक्षण नियम लिख सकते हैं और उम्मीद है कि आपको याद भी हो गया होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *