चारपाई का बिस्तर आसानी से कैसे बनाएं

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि चारपाई का बिस्तर आप घर पर ही कैसे आसानी से बना सकते हैं इस पोस्ट में जानकारी देने वाले हैं कि चारपाई का बिस्तर कैसे बनाएं चारपाई का बिस्तर बनाने के लिए मैंने पोस्ट में कुछ नीचे जानकारी दी है उसे आप पढ़े और उसके बाद आप घर पर ही चारपाई का बिस्तर बना सकते हैं |

चारपाई बिस्तर आसानी से कैसे बनाएं

चारपाई का बिस्तर बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे आपके पास चादर या कपड़े सुई और धागा चीजों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आपके पास होंगी ही पहले से ही उन्हें इस्तेमाल करके आप चारपाई का बिस्तर आसानी से बना सकते हैं चलिए शुरू करते हैं

चारपाई का बिस्तर बनाने के लिए सबसे पहले आपको लगभग चार से पांच चादर लेनी पड़ेगी अगर आपके पास चादर नहीं है तो आप पुरानी कपड़े भी यूज कर सकते हैं सबसे पहले आपको पहली लिए तैयार करनी होगी इसके लिए आप सबसे पहले एक चादर बिछाई चादर बिछाने के बाद अब अगर आपके पास फटे पुराने कपड़े हैं तो उन को एक तरफ से लाइन में लाइन एक लेएयर बना ले या फिर आप दूसरी चादर उसके ऊपर रख दे इस तरह से आपकी दो लेएयर तैयार हो जाएंगी |

अब आपको इसी तरह से तीन या चार लेएयर तैयार कर ले अब उसे अपने हिसाब से देख सकते हैं अगर आपको चाहता अच्छा चाहिए तो पांच लेएयर कर ले ध्यान रखें सही ढंग से लेएयर बनाएं अब आपकी 5 लेएयर तैयार है |

सुई धागे से सिलना

अब आपको एक सुई और धागा लेना होगा यह धागा मजबूत धागा होना जरूरी है और मोटा भी होना जरूरी है अब इस भागा और सुई की मदद से आपको सबसे पहले चारों कोनों को से लेना है अब आप चारों कोनों को सिलने के बाद सबसे पहले आपको 4 इंच की दूरी से लंबाई में बिस्तर को सिलना है इसी तरह से आपको हर बार 4 इंच का गैप रखकर सिलाई करते रहें इस समय आपका बिस्तर आधा बन के तैयार हो चुका होगा अब आप बिस्तर की चौड़ाई में सिलाई करना चालू करें इसमें आप 12 इंच का गेट रख सकते हैं या आप अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं आप जितना नजदीक बिस्तर की सिलाई करेंगे उतना ही मजबूत रहेगा इस तरह से अब आपको 12 इंच की दूरी से चौड़ाई में सिलाई कर लेनी है

अब आप बिस्तर बनकर तैयार हो गई है इस तरह से बिस्तर आसान तरीके से बना सकते हैं बिल्कुल सरल और आसान तरीका बताया है आपको बिना मेहनत के बिस्तर बना सकते हैं उम्मीद है आपने एक आसान तरीके से बिस्तर तैयार कर लिया होगा अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

Leave a Comment