मिट्टी का चूल्हा आपने गांव में देखा होगा गांव में हर व्यक्ति के घर मिट्टी का चूल्हा होता है मिट्टी के चूल्हे से बनी रोटी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है गांव में मिट्टी के बने चूल्हा रोटी से स्वस्थ रहते हैं इस भागदौड़ की जिंदगी में शहरों में लोग गैस पर रोटी बना करके खाते हैं लेकिन इतनी स्वास्थ्य के लिए बेहतर नहीं होती है चूल्हा की बनी रोटी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक भी होती है चलिए अब हम बात करते हैं कि आप चूल्हा मिट्टी का कैसे बनाएं |
मिट्टी का चूल्हा बनाने की पहली विधि
मिट्टी के चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी का अहम रोल है आपको यह देखना होगा कि किस प्रकार की मिट्टी का उपयोग करना चाहिए चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी का उपयोग जैसे काली मिट्टी दोमट मिट्टी इन मिट्टी का उपयोग करना चाहिए जिसको आप तालाब से ला सकते हैं तालाब से लाने वाली मिट्टी एक नंबर की मिट्टी होती है जिससे चूल्हा सालों साल चलेगा |
- सबसे पहले आप मिट्टी को थोड़ा सा हल्का सा टाइट करें उसके बाद उस मिट्टी की मथाई करें मिट्टी की मथाई तब तक करें जब तक मिट्टी चिकनी ना हो जाए जैसे ही आपको लगे कि आप की मिट्टी चिकनी हो गई है तो आप समझ लीजिए कि चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी तैयार हो गई है वैसे मिट्टी की जितनी अधिक मथाई होगी उतनी ही मिट्टी अच्छी होगी और चूल्हा भी अच्छा बनेगा |
- अब आपको सबसे पहले चूल्हा का बेस बनाना होगा इसकी चौड़ाई और लंबाई आप अपने हिसाब से कर सकते हैं इसकी चौड़ाई और लंबाई 18 इंच भी कर सकते हैं इसकी लंबाई 18 इंच और चौड़ाई 18 इंच बेहतर रहेगी |
- अब आपका वेश बनकर तैयार है और इसे 1 दिन के लिए सूखने के लिए छोड़ दें |
- अब आप उस बेस के ऊपर U सेप बनाना चालू करें आप यू शेप में चूल्हा को आधा बना ले अब उसको 1 दिन के लिए सूखने के लिए छोड़ दें |
- 1 दिन सूखने के बाद अब आप यू शेप में चूल्हा बनाना जारी रखें आप अपने बर्तन के हिसाब से उसकी लंबाई और चौड़ाई कर सकते हैं यह आप अपने बर्तन चूल्हा पर रख कर देख सकते हैं |
इस तरह से आप का चूल्हा बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन इसको अच्छे से सूखने दें जितना अच्छा सूख जाएगा उतना ही अच्छा झूला आपका बनकर तैयार हो जाएगा अब आप का चूल्हा रोटी बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है चूल्हे पर रोटी बनाने के लिए आपको उपले या लकड़ियों की जरूरत पड़ेगी इस तरह से आप चूल्हे पर खाना बनाकर स्वास्थ्य रह सकते हैं यह रही चूल्हा बनाने की आसान विधि |
मिट्टी का चूल्हा बनाने की दूसरी विधि
जिस तरह से हमने पहली विधि में आपको बताया था कि चूल्हा के लिए मिट्टी आपको अच्छी किस्म की चाहिए जैसे हमने बताया काली मिट्टी दोमट मिट्टी इसी तरह से आपको उस मिट्टी की मथाई करनी होगी इस विधि में आप चूल्हा को बिना वेस् के बना सकते हैं इस विधि में आपको एक 6 इंच चौड़ी या गोलाई की एक पार्टी लेनी होगी चाहे वह लोहे की हो या स्टील की हो या प्लास्टिक की हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा बस वह थोड़ी सी मजबूत होना जरूरी है |
अब आप बाल्टी को एक जगह सीधी रख लीजिए बाल्टी रखने के बाद आपको यू से सेप मिट्टी से बनानी है अब मिट्टी के सेट को ऊपर तक लेकर के चाहिए और अपना बर्तन कैसे कढ़ाई भगोना या तबा रख कर के देख ले उसी प्रकार से आपको सेप और लंबाई रखनी है अब आप उसको थोड़ी देर सूखने दें और उसमें से बाल्टी को निकालने अब आप का चूल्हा बनकर पूरी तरह से तैयार है |
इस विधि में चूल्हा को एक ही दिन में बना सकते हैं और इस चूल्हा को आप मनचाही जगह पर उठाकर भी रख सकते हैं
उम्मीद है दोस्तों आपको मिट्टी का चूल्हा बनाने की दी गई इस पोस्ट में जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी और उम्मीद है आप इसी आसान तरीके से अपने घर पर ही मिट्टी का चूल्हा बना सकते हैं अब मैं इस पोस्ट में मिट्टी का चूल्हा कैसे बनाएं पूरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप दी है अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं